BHEL Apprentice 2021 | Apply Online ITI Pass Jobs | Latest Apprentice in BHOPAL | BHEL Jobs in INDIA | BHEL Apprenticeship | बीएचईएल
Bharat Heavy Electricals Limited Bhopal is a Government of India Enterprise BHEL is the premier Maharatna engineering organization of the country providing world-class products and services in various areas of power and transmission industries, transportation, renewable energy security, etc. Online application has been invited for training for the following 1 year for 2021 session 2022 under indigenous education act 1961 of BHEL Bhopal Madhya Pradesh.
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल भारत सरकार का उपक्रम है बीएचईएल देश के प्रमुख महारत्न अभियांत्रिकी संगठन भारतीय अर्थव्यवस्था के मुख्य क्षेत्र के रूप में बिजली तथा ट्रांसमिशन उद्योग परिवहन अक्षय ऊर्जा सुरक्षा इत्यादि के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तरीय उत्पाद तथा सेवाएं प्रदान कर रहा है विनिर्माण प्रभाव पावर क्षेत्र के 4 क्षेत्रीय केंद्रों 8 सेवा केंद्रों 15 क्षेत्रीय कार्यालय को व्यापक विनिर्माण नेटवर्क में फैला हुआ है बीएचईएल भोपाल मध्य प्रदेश के मूलनिवासी शिक्षा अधिनियम 1961 के अंतर्गत 2021 2022 सत्र के लिए निम्नलिखित 1 वर्ष के लिए प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है
BHEL Apprentice Post Details
Name of Trades | Numbsr of Vacancies |
Electronics | 80 |
Welder | 20 |
Fitter | 80 |
Machinist composite | 30 |
Turner | 20 |
Computer | 30 |
Mechanic motor vehicle | 05 |
Machenic Grinder | 05 |
Carpenter | 05 |
Plumber | 05 |
Painter | 05 |
Mason | 05 |
Draftsman | 05 |
Electrical Mechanical | 05 |
Education Qualification
10वीं हाई स्कूल उत्तीर्ण एवं मध्य प्रदेश में स्थित एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित छात्र के रूप में राष्ट्रीय व्यवसाय परीक्षा आना चाहिए | सामान्य डब्ल्यूबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय व्यवसाय परीक्षा आईटीआई में न्यूनतम 60% अंक तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय व्यवसाय परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक अर्जित करना अनिवार्य है ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आईटीआई व्यक्तिगत अभ्यार्थी (As a Private Candidate) के रूप में किया है वह उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे
ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें 1 वर्ष या इससे अधिक का कार्य अनुभव हो अथवा जिन्होंने किसी संस्थान से 1 वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण के लिए पात्र नहीं है अतः ऐसे अभ्यर्थी को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है
MES सर्टिफिकेट धारी अभ्यर्थी अभ्यर्थी ने SCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट को बाद में एनसीवीटी (NCVT)में परिवर्तित किया है वह उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने के पात्र नहीं है
आरक्षण एवं आयु में छूट-BHEL Apprentice
आरक्षित पद अनारक्षित 120 अन्य पिछड़ा वर्ग 45 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति 60 ईडब्ल्यूएस 30 पदों की संख्या 300
अनारक्षित | अन्य पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जाति | अनुसूचित जनजाति | डब्ल्यूएस | कुल पदों की संख्या |
120 | 45 | 45 | 60 | 30 | 300 |
- रिक्तियों की यह संख्या केवल अंतिम है तथा समीक्षा के दौरान यह संख्या परिवर्तित हो सकती है
- इसके परिणाम स्वरूप विभिन्न श्रेणियों हेतु आरक्षित पदों की संख्या भी पुनरीक्षित हो सकती है
- विकलांग व्यक्तियों के लिए 4% आरक्षण आर्थिक आधार पर रिक्तियों उचित श्रेणी अर्थात अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में समायोजित किया जाएगा
- सभी वर्गों श्रेणियों में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होना चाहिए
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और
- अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी
- शारीरिक विकलांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट किया जाएगा
- BHEL भोपाल के कर्मचारियों के पुत्र/ पुत्री/ पत्नी/ पति को Maximum आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दिया जाएगा
चयन की प्रक्रिया
अमरता सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन के अनुसार प्राप्त आवेदनों की पूर्ण रूप से जांच किया जाएगा उसके बाद सब कुछ ठीक रहने पर आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा भोपाल द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या के आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया निर्धारित किया जाएगा बीएचईएल भोपाल के कर्मचारियों के आश्रित के आवेदनों पर पृथक रूप से विचार किया जाएगा
आवश्यक दस्तावेज-BHEL Apprentice
- पावती पर्ची https://bpl.bhel.com/bplweb_new/careers/index.html
- इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की पर्ची
- जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र /अंकसूची
- शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र अंकसूची 10वीं या 12वीं या स्नातक इत्यादि
- आईटीआई NTC प्रमाण पत्र अंकसूची (सभी सेमेस्टर की मार्कशीट का अंकसूची )
- मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र जो कि 1 वर्ष पुराना नहीं होना चाहिए
- अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर जाति प्रमाण पत्र एवं वचन पत्र प्रारूप वेबसाइट पर उपलब्ध है
- विकलांग उम्मीदवारों के लिए चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- BHEL भोपाल के कर्मचारियों की पुत्र/ पुत्री/ पत्नी/ पति को निम्न में से कोई एक दस्तावेज भी करना अनिवार्य होगा
- पुत्र/ पुत्री/ पत्नी/ पति के मेडिकल टोकन की प्रति जिसमें आपका नाम एवं फोटो
- यदि कर्मचारी माता/ पिता /पति/ पत्नी सेवानिवृत्त हो तो सेवानिवृत्ति का कार्यकाल भाग 2 आदेश की प्रति तथा साथ में कोई ऐसा दस्तावेज जिसमें कर्मचारी माता पिता पति पत्नी के साथ दो परिवार का संपूर्ण विवरण नाम जन्मतिथि इत्यादि होजिसमें आपका नाम भी हो
- यदि कर्मचारी माता -पिता- पति -पत्नी मृतक है तो कार्यकाल भाग 2 आदेश की प्रति तथा साथ में कोई ऐसा दस्तावेज जिसने कर्मचारी माता-पिता के साथ परिवार का संपूर्ण विवरण नाम जन्म तिथि एवं फोटो इत्यादि हो जिसमें आपका नाम भी शामिल हो
Important Date
Commencement of Online application | 02/02/2021 |
Closing of online submission of applications | 22/02/2021 |
Last date for receiving Documents | 01/03/2021 |
आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश-BHEL Apprentice
- प्रशिक्षण प्राप्त करने की विस्तृत विज्ञापन एवं आवश्यक योग्यता एवं ऑनलाइन आवेदन के लिए
- बीएचईएल भोपाल की वेबसाइट https://bplcareers.bhel.com/ इस पर या इस पर कैरियर ऑप्शन पर क्लिक करें
- और जॉब से संबंधित सभी जानकारियां जैसे एडवर्टाइजमेंट ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड करके सभी जानकारियां
- ऑनलाइन आवेदन से पहले कृपया यह सुनिश्चित करें कि आप प्रशिक्षण के लिए विज्ञापन में दी गई आवश्यक योग्यता रखते हैं
- ऐसे आवेदक जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा मार्च 2018 के पहले पास किया है वह प्रशिक्षण के लिए योग्य नहीं होगा अतः ऐसे अभ्यर्थी आवेदन नहीं दे सकते हैं
- बी एच ई एल भोपाल के कर्मचारियों के पुत्र पुत्री पति पत्नी को वर्ष में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दिया जाएगा
- अर्थात जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा मार्च 2015 के बाद किया है वह आवेदन के लिए योग्य होंगे
- सभी अभ्यार्थियों के पास वैलिड ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है
- जिससे अभ्यार्थी को कम से कम 6 महीने तक Valid रखना होगा
-
BHEL Bhopal द्वारा सभी पत्राचार आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा
- ऑनलाइन आवेदन भरते समय ध्यान रखें कि Red Star का चिन्ह लगे हुए बिंदु अवश्य रुप से भरना है
- सफलतापूर्वक फॉर्म भरने के पश्चात एक अद्वितीय पावती क्रमांक प्राप्त होगा एवं आपको फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा
- आप अपने हाल ही में लिया गया पासपोर्ट आकार का फोटो जिसका अधिकतम साइज 1MB अपलोड करें
- उम्मीदवारों को यह सलाह दिया जाता है कि पावती पर्ची का प्रिंट आउट लेने के बाद उस पर हस्ताक्षर और तथा इस पावती प्रति को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें
सभी प्रकार के दस्तावेज निम्नलिखित पते पर डाक द्वारा निर्धारित दिनांक 1 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाना चाहिए लिफाफे के ऊपर आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस 2021 के लिए आवेदन लिखा होना चाहिए आप अपने आवेदन की स्थिति हमारी ऊपर दी गई वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन स्टेटस द्वारा देख सकते हैं
Address: Post Box No. 35 Post Office Piplani BHEL Bhopal Pin Code- 462022 (Madhya Pradesh)
आवेदन कैसे करें-BHEL Apprentice
- ➡ Step इस https://bplcareers.bhel.com/ वेबसाइट पर जाएं
- Step कैरियर ऑप्शन पर क्लिक करें
- Step स्टेटमेंट डाउनलोड करें इंस्ट्रक्शन पढ़ ले
- ➡ Step पहले से रजिस्टर यूजर लॉगइन करें
- Step अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किए हैं तो
- Step अप्लाई बटन पर क्लिक करें
- ➡ Step अब आपके सामने नया फॉर्म खुलेगा
- Step अपना ट्रेड सेलेक्ट करें और फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक Fill करें
Also, Check This
NCVT ITI Results | Click Here |
Download ITI Certificate | Click Here |
Exam Calendar | Click Here |
Trainee Profile | Click Here |
ITI Search | Click Here |
ITI Trades | Click Here |
Contact:
किसी भी तरह की जानकारी एवं पूछताछ के लिए ईमेल आईडी bhelatr.bpl@bhel.in पर संपर्क कर सकते हैं