BSEB Inter 11th Admission 2021 | OFSS Bihar Apply Inter Admission Form | Inter Admission | BSEB Inter Admission form | ofss.in
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु अलग पोर्टल तैयार किया है जिसके माध्यम से कोई भी छात्र जो इंटर में एडमिशन लेना चाह रहे हैं आवेदन कर सकते हैं आज हम आपको इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी देंगे कैसे इंटरमीडिएट में एडमिशन ऑनलाइन लें, ofss.in पोर्टल क्या है |
OFSS Portal क्या है?
OFSS का पूर्ण रूप Online Facilitaiton System for Students (OFSS) होता है | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस पोर्टल को लॉन्च किया गया है | इस पोर्टल पर इंटरमीडिएट कक्षा में कोई भी विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत जितने भी इंटरमीडिएट कॉलेज एवं स्कूल ऑनलाइन एडमिशन लेने की सुविधा है |
वह सभी OFSS इस पोर्टल को उपयोग करके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा सहमति लेने पर संबंधित विद्यालय एवं महाविद्यालय नामांकन करा सकते हैं, इस OFSS पोर्टल पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में इंटरमीडिएट के विषय में उसी इंटरमीडिएट विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन होगा जहां इसकी सुविधा उपलब्ध हो |
Inter 11th Admission कौन ले सकत है?
सभी विद्यार्थी जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वह इंटरमीडिएट में नामांकन ले सकते हैं | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB) के द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) और किसी अन्य राज्य के बोर्ड के विद्यार्थियों Online आवेदन कर सकते हैं एवं सभी विद्यार्थी जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किये है |
Important Information for Intermediate Admission 2021
जो विद्यार्थी इंटर में नामांकन लेना चाह रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना चाहिए जो निम्नलिखित हैं:
- एक मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आईडी से एक ही आवेदन फॉर्म भरे
- सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह एडमिशन प्रपत्र भरने के पहले पिछले वर्ष जो ofss के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर कॉलेज में लिए गए नामांकन हेतु जारी की गई सूची का कट ऑफ मार्क Portal पर पहले अवश्य देख लें|
- वह अपना नामांकन विद्यालय /कॉलेज में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं
- सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह नामांकन के लिए विभिन्न विद्यालयों का विकल्प सावधानीपूर्वक Select करें |
- क्योंकि वह OFSS के माध्यम से फॉर्म भरते समय एक बार Select होने के बाद अंतिम विकल्प माने जाएंगे तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान बदला नहीं जा सकता है
- प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी 11th में Admission ले सकते है |
Slide Up की प्रक्रिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उस लिस्ट में जितने भी विद्यार्थियों का नाम आता है वह सभी Students जाकर उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं अगर आप उस महाविद्यालय में एडमिशन नहीं लेना चाह रही हैं तो आपको Slide Up की प्रक्रिया करने होंगे |
अगर आपका नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में आता है और आप Slide Up की प्रक्रिया नहीं करते हैं तो आपका दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आएगा और तब आप इंटरमीडिएट नामांकन नहीं ले पाएंगे इसीलिए प्रथम सूची में अगर नाम आता है तो अवश्य ही प्रथम सूची के अनुसार ही उस कॉलेज में एडमिशन ले लेना चाहिए | जिस कॉलेज में आपका नामआया है अन्यथा आप Slide Up अवश्य कर लें |
Inter Admission Slide Up Process: करने के लिए OFSS वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट लॉगइन (Login) ऑप्शन में लॉग इन करने के बाद Slide up का विकल्प चुन सकते हैं | अगर उनके द्वारा चुने गए उनमे से उच्चतर विकल्प के संस्थान में उनका चयन द्वितीय/ तृतीय सूची में होता है तो प्रथम व द्वितीय चयन सूची का नामांकन स्वत रद्द हो जाएगा
OFSS (Online Facilitaiton System for Students)
सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से इंटरमीडिएट 11th में का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करने की प्रक्रिया विद्यार्थी सहज वसुधा केंद्र पर जाकर OFSS के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसकी List राज्य की विभिन्न केंद्रों पर प्राधिकृत किए गए हैं जिनकी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित Steps से गुजरना होगा |
- जो विद्यार्थी इंटरमीडिएट में नामांकन लेना चाह रही है वसुधा केंद्र पर चले जाएं
- आवश्यकता अनुसार फॉर्म संख्या 5 या फॉर्म संख्या 6 को डाउनलोड करें एवं प्रिंट आउट निकाल ले
- फार्म संख्या 5/6 कॉलम लो भरें
- विद्यार्थी सभी जानकारी फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के नीचे अपना हस्ताक्षर अवश्य करे
- फॉर्म में सभी जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (Capital Latter) में भरे
- फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी फॉर्म के साथ अनुलग्नक नामांकन के Option भरे
- पूरी तरह Form भरे जाने के बाद आवेदक सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर को अपने फॉर्म के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो अवश्य दें
- सहज वसुधा केंद्र की जानकारी ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सहज वसुधा केंद्र Operator कंप्यूटर स्क्रीन पर Application को Preview अवश कर ले
- एक बार फॉर्म सबमिट होने के बाद दुबारा MODIFY नहीं क्या जा सकता
- फॉर्म में गलती को सुधरने के लिए Modify बटन का प्रयोग करें
- जानकरी चेक करने के बाद Conform पर Click करें
- OTP दर्ज करें
After Complete Registration USE Id and Password will be Send on Registered Mobile Number and Emil Id.
BSEB 11th Admission 2021 Application Fee
Application Fee: Rs. 300/-
Pay Applicaton fee thorough Online Debit Card/Credit Card/ Net Banking.
How to Apply Inter Admission Form 2021
Step 01: Visite Official Website ofss.in
Step 02: On Homepage Click On Student Login Menu.
Step03: Click On Inter Admission
Step04: Read Instruction for inter Online Form.
Step05: Mark on Agree Button and Click Proceed Button.
Step06: Fill Application Form Carefully.
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Useful Links:
- BSEH 10th Result 2021 Out | Haryana Board Released 10th Result
- Bihar ITI Form 2021 बिहार आईटीआई ऑनलाइन आवेदन करें
- Bihar ITI College List: Download ITI, आईटीआई कॉलेज सूचि
- ITI Result 2021 Published Latest
- NCVT MIS | ITI Result | Trainee Marksheet Latest Update 2021 Yes
- PM Kisan Status 14-05-2021
- Best ITI Trade 2021-23 | Top 10 ITI Trade List
- ITI Admission 2021
- Delhi ITI Online Form 2021 | ITI Registration Process