BSSC Result Date इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी तक

BSSC Inter Leve Exam Result Date | Bihar Staff Selection Commission 12th Level Result | 10+2 Level Bihar Result 2021, BSSC Inter Result Udate Notification 2020-21 | Latest Notice BSSC Results

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी तक आने की संभावना है 13200 पदों के लिए यह परीक्षा लिया गया है प्रथम में प्राथमिक परीक्षा हुआ उसके बाद परिणाम जारी करने के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया यह परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद मार्च एवं अप्रैल में इसका टाइपिंग टेस्ट एवं शारीरिक जांच किया जाएगा बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी तक आएगा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ओमप्रकाश पाल ने बताया कि मुख्य परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आवश्यक तैयारी चल रही है इंटर लेवल परीक्षा का आयोजन हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में दिसंबर 2020 में हुआ था 50,000 से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे




BSSC Inter Level Result Update 2021

13200 पदों पर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जून में आने की पूरी संभावना है इससे पहले इनकी शेष परीक्षाएं पूरी कर लिया जाएगा यहां पर टाइपिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें हम आपको बता दें अगर आप हिंदी टाइपिंग की बात करें तो बीएसएससी के तरफ से इंटर स्तरीय मेंस रिजल्ट में जिनका होगा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट मंगल फोंट में टाइपिंग होगा  मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद अलग से टाइपिंग टेस्ट के लिए एवं शारीरिक जांच संवर्ग परीक्षा का BSSC Result Date आयोजन की सूचना अलग से अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा

BSSC Inter Level Typing Test

टाइपिंग टेस्ट से संबंधित इंटर स्तरीय बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से नोटिस जारी किया गया है कि विज्ञापन संख्या- 06060114 प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 2014 में सम्मिलित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने आशुलिपिक टंकण योग्यता वाले पदों को अपनी प्राथमिकता विकल्प में अंकित किया है उन्हें सूचित किया जाता है कि टंकण जांच की परीक्षा केवल मंगल फोंट में लिया जाएगा अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे टंकण जांच परीक्षा केवल मंगल फोंट में टंकण के लिए तैयार रहें

BSSC Typing Test Download Notice

Apply Online ITI Session 2021-23