149 ITIs Center Excellence: टाटा टेक्नोलॉजी सूबे के 149 ITIs Center Excellence के रूप में विकसित करेगा। पहले चरण में इस योजना के तहत 60 आइटीआइ का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री के समक्ष गुरुवार को इस आशय का प्रेजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आइटीआइ संस्थानों में ऑनलाइन ट्रेनिंग के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी कराएं।श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह , टाटा टेक्नोलॉजी के उपाध्यक्ष सुशील कुमार व ग्लोबल एजुकेशन के निदेशक पुष्करराज कॉलगुड ने सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के तहत क्या किया जाना है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। 149 ITIs Center Excellence
टाटा टेक्नोलॉजी 149 आईटीआई को बनाएगी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
- ’>>मशीन लर्निग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक मेंटेनेंस की होगी पढ़ाई’
- >>मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा2188 करोड़ होंगे
- खर्चश्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि 60 आइटीआइ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने में 2188 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- इसमें 88 प्रतिशत राशि टाटा टेक्नोलॉजी और 12 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च करेगी।
- एक आइटीआइ पर 36.48 करोड़ रुपए खर्च होंगे
- मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत के हिसाब से आइटीआइ में ट्रेनरों की संख्या को भी बढ़ाएं।
- उन्होंने कहा कि नयी टेक्नोलॉजी सीखने से विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार मिल सकेगा।149 ITIs Center Excellence
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिन आइटीआइ भवनों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है उन्हें जल्द पूरा करें।एडवांस तकनीक से जुड़ेंगे आइटीआइजिन आइटीआइ को विकसित किया जाएगा वहीं मशीन लर्निग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी), ग्राफिक डिजायन, रोबोटिक मेंटेनेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, आर्क वेल्डिंग, इलेक्टिकल वाहन प्रशिक्षण और अन्य तकनीक पढ़ाई जाएगी।
149 ITIs Center Excellence: अगले वर्ष 60 आइटीआइ हो जाएंगे अपग्रेडश्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष मार्च तक 60 आइटीआइ को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने का काम पूरा हो जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा, अनुपम कुमार व अन्य थे।श्रम संसाधन विभाग का प्रेजेंटेशन देखते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Download Prospectus of ITI {NCVT Result}
Bihar ITI Prospectus | Download |
Madhya Pradesh ITI Prospectus | Download |
Uttar Pradesh ITI Prospectus | Download |
Mizoram ITI Prospectus | Download |