Check ITI Result | Download ITI Marksheet

Bihar ITI Online Counselling 2022: बिहार आईटीआई ऑनलाइन काउंसलिंग स्टार्ट

Bihar ITI Online Counselling 2022: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर बिहार के राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के आईटीआई ट्रेड सीटों पर नामांकन के लिए Online Counselling कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक सूचना

विज्ञापन संख्या बीसीईसीईबी ITICAT 2022 दिनांक 13 जुलाई 2022 के क्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के आईटीआई ट्रेड की सीटों पर सीट आवंटन के लिए Bihar ITI Online Counselling के लिए आईटीआईसीएटी 2022 में शामिल होने वाले सभी योग्य अभ्यर्थियों एवं सर्वसाधारण को संबंधित संस्थानों को भी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा सूचना दी गई है

ऑनलाइन चॉइस फिलिंग Counselling कार्यक्रम क्या पूर्ण विवरण रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की विधि इत्यादि ऑफिसियल वेबसाइट दिनांक 6 अगस्त 2022 को उपलब्ध करा दी गई है काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया दिनांक 10 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली है सभी संस्था एवं ट्रेड का चॉइस प्रिंस ऑफ ITI Trade

Also, Read- ITI Admit Card Download NCVT Exam 2022 @ncvtmis.gov.in

Bihar ITI Counselling 2022 Choice Filing ITI Trade?

Latest Update ITI CAT Online Counselling: अगर कोई अभ्यार्थी फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं अथवा रजिस्ट्रेशन कर अपना चॉइस फिलिंग नहीं करते हैं तो वैसे सभी अभ्यर्थी को अगले चक्र की Online Counselling के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन एवं Choice Filling का मौका नहीं दिया जाएगा

Bihar ITI Online Counselling 2022:
Seat Matrix posting on website06.08.2022
Starting date of Online Registration and Choice filling for Seat Allotment10.08.2022
Last date of Online Registration, Choice filling for seat allotment, and locking16.08.2022
1st Round provisional seat allotment Result publication date21.08.2022
Downloading of Allotment order (1st Round)21.08.2022 to 27.08.2022
Document Verification and Admission (1st Round)22.08.2022 to 27.08.2022
2nd Round provisional seat allotment Result publication date02.09.2022
Downloading of Allotment order (2nd Round)02.09.2022 to 08.09.2022
Document Verification and Admission (2nd Round)03.09.2022 to 08.09.2022
Bihar ITI Online Counselling

ITI-Result NCVT MIS: आईटीआई का रिजल्ट डाउनलोड करें 2022 ITI Marksheet

Important Documents for ITI Online Counselling 2022?

ArticleBihar ITI Counselling Schedule 2022
CategoryAdmission
AuthorityBihar Combined Entrance Competitive
Examination Board
CourseIndustrial Training Institute (ITI)
Total Post25,567 Approx.
Year2022
Counseling ScheduleAvailable Now
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in
Bihar ITI Online Counselling
  • आधार कार्ड
  • वैध आईडी प्रमाण
  • फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
  • आय प्रमाण पत्र
  • आईटीआई प्रवेश पत्र
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग उम्मीदवार के लिए)
  • अन्य कागजात

Realeted- Bihar ITI College List: Download ITI, आईटीआई कॉलेज सूचि

Bihar ITI Online Counselling online Apply
Bihar ITI Online Counselling

Steps ITI Registration Online Choice filling / Counselling

Bihar ITI Online Counseling Follow the Following Steps

Step 1: Bihar ITI Online Counselling प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल ITICAT 2022 पर क्लिक करें

Step 2: उसके बाद Online Counselling के लिए नया रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस भरने हेतु न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें कंप्यूटर स्क्रीन पर मांगे गए सूचनाओं को

Step 3: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें अपनी प्राथमिकता के अनुसार अधिक से अधिक इंस्टिट्यूट एवं Trade Fill करें

Step 4: रजिस्ट्रेशन चॉइस लॉकिंग एवं अनलॉकिंग की प्रक्रिया ओटीपी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किया जाएगा अभ्यार्थी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को उपयोग करें

Step 5: Bihar ITI Online Counselling कौन से दिन के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग प्रक्रिया एक बार है इसीलिए अगर कोई अभ्यार्थी फर्स्ट राउंड में रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो दोबारा नहीं कर सकते

Step 6: अंतिम रूप से भरे गए चॉइस की लिस्ट सीट अलॉटमेंट से पहले अभ्यार्थी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी अभ्यार्थी अपना सीट आवंटन रिजल्ट देखने के लिए निर्धारित तिथि से अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपना सीट आवंटन रिजल्ट देख सकते हैं

Step 7: आवंटित अभ्यर्थी द्वारा डाउनलोड किए गए प्रोविजनल एलॉटमेंट ऑर्डर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एडमिशन के लिए रिपोर्ट/नोडल सेंटर का नाम एवं तिथि अंकित होगा जिसके अनुसार अभ्यार्थी अपने संबंधित रिपोर्ट या नोडल सेंटर पर निर्धारित तिथि तक जाकर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जरूर करा लें

Bihar ITI Online Counselling 2022Click Here
(Link Active on 10.08.2022)
Download Counselling ScheduleClick Here
Download Seat MatrixClick Here
(Link Active Today)
Download Counselling NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Bihar ITI Online Counselling

Bihar ITI Online Counselling शेड्यूल 2022 कब जारी होगा?

बिहार ITI Counselling शेड्यूल नोटिस जारी किया गया है

बिहार बीसीईसीई आईटीआई काउंसलिंग के लिए कौन पात्र है?

वे उम्मीदवार जिन्होंने BCECE Board द्वारा आयोजित ITI प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है

बिहार आईटीआई काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

1.आधार कार्ड
2.वैध आईडी प्रमाण
3.फोटो
4.जन्म प्रमाण पत्र की तारीख
5.आय प्रमाण पत्र
6.आईटीआई प्रवेश पत्र
7.10वीं/12वीं की मार्कशीट
8.चरित्र प्रमाण पत्र
9.जाति प्रमाण पत्र
10.विकलांगता प्रमाण पत्र

How to do ITI Counseling?

The link related to ITI counseling has been issued by visiting the BCECE website, registering here, and logging in, after that you can do ITI counseling by filling all the information sought in the application form.