Check ITI Result | Download ITI Marksheet

What is ITI

ITI का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं Trades का लिस्ट आप नीचे से देख सकते हैं आईटीआई करने के लिए अभ्यार्थी का आठवीं पास रहना आवश्यक है इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट इसका ट्रेनिंग लेने के लिए सभी राज्यों में अलग-अलग प्रकार के सिलेक्शन प्रोसेस है जैसे-

अगर आप इस में एडमिशन लेना चाहते हैं तो एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होता है सभी राज्यों में आईटीआई से संबंधित अलग बोर्ड सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है यह बोर्ड आईटीआई से संबंधित जैसे परीक्षाएं रिजल्ट एडमिट कार्ड नामांकन इत्यादि नोटिफिकेशन जारी करता है ITI करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 14 वर्ष है एवं अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं किया गया है

ITI Admission

आईटीआई में एडमिशन के लिए 2 तारीख का है अगर आप प्राइवेट आईटीआई में नामांकन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी प्रारंभिक परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम नहीं देने होंगे इसमें आप सीधे जोTrade आप लेना चाहेंगे उस ट्रेड से एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए आप 8th or 10वीं कक्षा उत्तीर्ण रहना चाहिए अगर आप सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में नामांकन लेना चाह रहे हैं तो इसका नियम सभी राज्यों में अलग-अलग हैं

अगर आप बिहार राज्य में हैं तो आपको सरकारी आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे जो बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बीसीसी बोर्ड के द्वारा समय पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निकाला जाता है फॉर्म भरने के बाद ऑफलाइन परीक्षा ली जाती है उसके बाद रैंक कार्ड जारी किया जाता है रैंक के अनुसार स्टूडेंट को रेट काउंसलिंग में दिया जाता है तब जाकर आईटीआई कॉलेज में एडमिशन हो पाता है

अगर उत्तर प्रदेश में किसी भी आईटीआई में जैसे सरकारी या प्राइवेट में लेना चाहेंगे तो इसके लिए आपको दसवीं कक्षा में अंकों के आधार पर किया जाता है जितना आपका अंक अधिक है उतना ही आपको अच्छे कॉलेज एवं ट्रेड मिलेंगे एवं अन्य राज्यों में भी लगभग एंट्रेंस एग्जाम और दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण मार्क के आधार पर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में नामांकन लिया जाता है

ITI

How to Take Admission in I.T.I 2021

There is 2 date for admission in ITI, if you want to enroll in private ITI, then for this you will not have to give any preliminary examination or entrance exam, in which you can take admission directly from the trade that you would like to take. Intermediate 10th class should  pass. If you are looking to enroll in the Government Industrial Training Institute, then its rules are different in all the states.

If you are in the state of Bihar, then you have to apply online for admission in government ITI colleges, which a timely online application form extracted the Bihar Joint Entrance Competition Examination BCC Board, offline examination taken after filling the form and then the rank card. It issued according to the rank, students given in rate counseling and then it is possible to get admission in ITI college.

If you want to take Admission ITI in Uttar Pradesh like in government or private College. Then for this, you made on the basis of marks in class X. The higher your score, the more you will get good colleges and trades and in other states also the entrance exam And enrollment is taken in the Industrial Training Institute on the basis of the passing mark in class X.

ITI